×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कोरोना पाजिटिव : कोरबा जिले के कटघोरा में दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति का सेंपल जांच में निकला कोरोना पाजिटिव, मस्जिद में था क्वारेंटाइन Featured

By April 04, 2020 701 0
file photo file photo

कोरबा- 04 अप्रैल 2020:- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिला है। जांच के लिए इसका सेंपल एम्स भेजा गया था। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि यह व्यक्ति महाराष्ट्र से कटघोरा आया था और लॉक डाउन के समय से ही मज्सिद में ही क्वारेंटाइन पर था। इस व्यक्ति स्थानीय स्तर पर बाहर के लोगों से कोई संपर्क नहीं था।

जानकारी के मुताबिक 16 साल का युवक करुणा पॉजिटिव पाया गया है बताया जा रहा है कि यह महाराष्ट्र से आकर कोरबा जिले के कटघोरा स्थित एक मस्जिद पर आकर रुका हुआ था. जानकारी यह भी है कि महाराष्ट्र से कोरबा मुसलमानों द्वारा जमात के 30 लोग कटघोरा में आए हुए थे और यह सभी लोग कटघोरा में ही दो मस्जिदों में रुके हुए थेलॉक डाउन के दौरान मस्जिद में बाहर से आए लोगों की जानकारी मिलने पर कलेक्टर किरण कौशल ने तत्काल ही महाराष्ट्र से आए मुस्लिम जमात के उन लोगों को मस्जिद में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया। वही निज़ाममुदिन के तब्लीगी से आने वाले 20 मुस्लिमो को SECL गेवरा के होस्टल में कवारेंटाइन कराया गया था। डॉक्टरों की टीम लगातार इन पर नज़र बनाये हुए थी। तभी कटघोरा के मस्जिम में कवारेंटाइन एक 16 साल के युवक की तबियत खराब होने पर उसका सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया, जहा उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। इस पूरे प्रकरण में राहत वाली बात यह रही कि जिला प्रशासन की मुस्तैदी से महाराष्ट्र से कोरबा आये सभी संदिग्धों को समय पर मस्जिद में ही कवारेंटाइन कर लिया गया। ये कटघोरा क्षेत्र में बाहर नही निकल सके। फिलहाल डॉक्टरों और जिला प्रशासन की टीम युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है।

 

Rate this item
(0 votes)

Latest from

Related items