डोंगरगांव. ग्राम बीजाभांठा मे दो दिवसीय मानस गायन सम्मेलन 14एवं 15 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है। समापन समारोह के दिन 15 जनवरी को मुख्य अतिथि मा. श्री मधुसुदन यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद राजनांदगांव,अध्यक्षता श्रीमति जागृति चुन्नी यदु जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव,विशिष्ट अतिथिगण श्री डिकेश साहू जी पार्षद डोंगरगांव,श्री महेश्वर साहू जी उपाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव,श्री विरेन्द्र साहू जी सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव, श्रीमति कुमारी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बीजाभाँठा एवं समस्त पंचगण एवं ग्राम प्रमुख बीजाभाँठा अध्यक्ष डॉ. गोपी सिन्हा ,उपाध्यक्ष रूप लाल साहू, सचिव पवन कुमार टांडिंया ,कोषाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा आदि मौजूद रहे।