×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

प्रदेश में फंसे उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों के लिए आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन Featured

By May 20, 2020 356 0
  • छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों के लिए
  • बिलासपुर से 20 मई को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
  • बिलासपुर, भाठापारा, रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन से ट्रेन में सवार हो सकेंगे प्रवासी श्रमिक

रायपुर : लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे उत्तराखंड एवं हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए 20 मई को बिलासपुर से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर से छूटने के बाद भाठापारा, रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर रूकेगी, जहां से उक्त दोनों राज्यों के प्रवासी श्रमिक इसमें बैठकर अपने गृह राज्य जा सकेंगे।

यह भी पढ़े :आगामी शैक्षणिक सत्र से खुलेंगी 40 उत्कृष्ट शालाएं, स्कूल शिक्षा विभाग ने किया 40 स्कूलों का चयन

परिवहन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं परिवहन अधिकारियों को उक्त दोनों राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को स्टेशन पर भेजे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस स्पेशल ट्रेन में बिलासपुर स्टेशन से बिलासपुर, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में लॉकडाउन की वजह से फंसे उत्तराखंड एवं हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिक सवार होंगे।

यह भी पढ़े :CM की पहल पर अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने 45 ट्रेनों के लिए सहमति, रेल मण्डलों को लगभग 2 करोड़ का भुगतान

इसी तरह भाठापारा स्टेशन से बलौदाबाजार, बेमेतरा तथा कवर्धा जिले में फंसे उक्त दोनों राज्यों के प्रवासी श्रमिक, रायपुर स्टेशन से रायपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर तथा सुकमा जिले में फंसे प्रवासी श्रमिक तथा दुर्ग स्टेशन से बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में फंसे उत्तराखंड एवं हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिक सवार होकर अपने गृह राज्य तक जा सकेंगे।

यह भी पढ़े :शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद रहेंगी सभी दुकानें : मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली

यह भी पढ़े :

कोरोना : हवाई जहाज से हवाई चप्पल तक ✍️जितेंद्र शर्मा

शराब ने छीनी रोटियां : ✍️जितेंद्र शर्मा

याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा

अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 20 May 2020 08:54

Latest from