×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

और जब कुत्ते के साथ इंसान भी पीने लगा दूध : देखिए भूखमरी के हालात Featured

By April 14, 2020 1196 0

आगरा : यह वीडियो आगरा के रामबाग चौराहे का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार दूध वाले की दूध टंकी गिर गई थी जिससे सारा दूध सड़क पर ही फैल गया।

सीता का हरण होता देख भावुक हुआ ‘रावण’, मांगी माफी!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गिरे हुए दूध को एक इंसान अपने बर्तन में भर रहा है वही थोड़ी ही लगभग सात-आठ फीट की दूरी में पांच कुत्ते भी उसी फैले हुए दूध को पी रहे हैं इसी दौरान एक महिला उस रास्ते से गुजरती है
आप देख सकते हैं पूरा सड़क वीरान है दुकानें भी बंद है

3 मई तक 19 दिन का लॉकडाउन और… मोदी ने देश से मांगे सात वचन Featured

आप भी देखिये वीडियो :

 

ऐसा मालूम पड़ता है कि जो व्यक्ति गिरा हुआ दूध उठा रहा है वो जरूर कोई बेघर व्यक्ति है, जो पेट भरने के लिए कुत्तों के साथ ही दूध के लिए झपट पड़ा हैे।  हमारा देश भले ही लॉक डाउन में लगभग सफल रहा है, पर इसी देश में दिखाई देने वाली भूखमरी को हम नज़र अंदाज़नाही कर सकते।

WHO कह रहा स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा खतरनाक है कोविड-19

हालांकि ये वही आगरा शहर है जहां  कोरोना वायरस के शुरुआती मामले सामने आए थे इसके बाद शहर को सील कर दिया गया था। पर इस शहर ने दम दिखाया और पूरे देश में आगरा को मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है, क्योंकि को रोना संक्रमण से संक्रमित होने के बाद रोकथाम के लिए बेहतर शहर घोषित हुआ।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 14 April 2020 12:13

Latest from

Related items