×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

बड़ी खबर : सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जिसमें 3 जवान शहीद हुए, 14 से अधिक घायल, 13 जवान लापता, 5 नक्सली ढेर Featured

By March 21, 2020 608 0

सुकमा : प्रदेश के सुकमा जिले के  चिंता गुफा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आई है जहां जिला पुलिस ओर नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद होने की खबर मिली है,  प्रदेश के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 3 जवान शहीद हो गए जबकि 14 जवान घायल बताए जा रहे दो की हालत काफी गंभीर जबकि 13 जवान लापता बताए जा रहे हैं इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों की मौत की खबर आई है,

डीआरजी कोबरा और एसटीएफ के जवान चिंतागुफा के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले थे इसी दौरान नक्सलियों ने साजिश के तहत गोलीबारी शुरू की

प्रदेश के डीजीप डीएम अवस्थी ने तीन जवान शहीद होने की पुष्टि कर दी है:

रात में ही मुख्यमंत्री को खबर कर दी गई है,सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 3 जवान शहीद हो गए जबकि 14 जवान घायल बताए जा रहे दो की हालत काफी गंभीर जबकि 13 जवान लापता बताए जा रहे हैं इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों की मौत की खबर की पुष्टि कर दी है जानकारी के मुताबिक घायल जवानों को एअरलिफ्ट के जरिए रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है दो की हालत काफी गंभीर बताई जा

pic : ANI (ghayal jawan)

नक्सलियों ने एंबुश में फंसाने कि साजिश की थी
नक्सलियों ने पूरी रणनीति के तहत पहले जवानों को अंदर आने दिया जंगल में प्रवेश करते ही जवानों ने चेकिंग जारी रखें पर कोई भी नक्सलवाद हलचल नजर नहीं आई जिससे कि वह लौटने लगे, जंगल से लौटते वक्त जैसे ही वह कशाल पहाड़ से निकले नक्सलियों की लगाए एंबुश में फंस गए और को राज डोंगरी के पास से नक्सलियों ने निशाना साधा हुआ था और वहां से गोलीबारी शुरू कर दी इसके बाद जवानों की तरफ से भी गोलीबारी शुरू हो गई,मामला एलामागुंडा जंगल की है जहां फायरिंग दोनो तरफ से हुई जिसमें एक नक्सली को मार गिराए गया है पर दुखद खबर यह है कि हमारे तीन जवान शहीद हो गए।
यह मुठभेड़ लीडर हिडमा के बटालियन के साथ हुई है जवानों की मदद के लिए सीआरपीएफ 150 बटालियन की टीम पहुंची है

मुठभेड़ के बाद लौटते हुए जवान :

मुठभेड़ के बाद लौटते हुए जवान :
(Pic source : Bhasker)

जिन दो जवानों की हालत काफी नाजुक है मुख्यमंत्री ने उनके लिए प्रार्थना की

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 22 March 2020 08:42

Latest from

Related items