Chhattisgarh में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। एक युवक ने अपने एकतरफा प्यार का इज़हार एक स्कुल शिक्षिका से किया और शादी का प्रस्ताव दिया जिसे ठुकराने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस युवती का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मामला मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र का है जहां दिनदहाड़े भालूखोन्दरा के शासकीय स्कूल से एक शिक्षिका को 4 बदमाशों ने अगवा कर लिया। घटना तब हुई जब अतिथि शिक्षक रंजना रात्रे क्लास में पढ़ा रही थी तभी 4 युवक क्लास में जबरन घुसे और युवती को जबरदस्ती बोलेरो में बैठाकर भाग गए। बदमाशों को देख बच्चे शोर मचाने लगे। जब तक दूसरे शिक्षक बाहर आते तब तक आरोपी युवती को लेकर फरार हो चुके थे।
शिक्षकों ने तुरंत मुंगेली पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी। दिनदहाड़े हुए इस अपहरण से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गया। मामले की जानकारी मिलते ही मुंगेली एसपी सीडी टण्डन ने कंट्रोल रूम को अलर्ट किया और सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी के निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद ली। जिसके बाद आरोपियों का सुराग मिला।
साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन से आरोपियों को किया ट्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी इलाकों में नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महिला शिक्षिका का मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की। लोकेशन से पता चला कि अपहरणकर्ता और महिला कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना इलाके के आसपास ही है। जिसके बाद कबीरधाम जिले के एसडीओपी और बोड़ला थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई।
जानकारी मिलते ही कबीरधाम जिले के 112 की टीम की मदद से अगवा की गयी महिला टीचर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में पुलिस कामयाब रही। दो आरोपियों रमेश कुर्रे और सूर्या अनन्त को हिरासत में लिया गया। वहीं दो आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों और युवती को लालपुर पुलिस लेकर वापस मुंगेली आ गई है।
यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी ड्रामे जैसा ही था। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी रमेश कुर्रे इस युवती से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी भी करना चाहता था। आरोपी ने एक दो बार रास्ता रोककर युवती को अपनी दिल की बात भी कही थी। लेकिन युवती द्वारा लगातार मना करने पर रमेश कुर्रे और सूर्या अनंत ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई, और युवती का अपहरण किया।