Print this page

स्कूल सायकल स्टैंड के लिए विप्लव साहू ने दिए 2 लाख Featured

खैरागढ़. जिला पंचायत सभापति विपल्व साहू ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गाडाघाट में साइकिल स्टैड़ निर्माण करने 2 लाख अपने निधि से दिया गया। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विप्लव साहू ने कहा की शिक्षा किसी इंसान के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। हम जनप्रतिनिधियों के साथ हर किसी को शिक्षा और शिक्षा हित में लगातार निर्णय और गतिविधियां करनी चाहिए तभी हमारी नई पीढ़ी और समाज मजबूत रहेगा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि जनक पाल, जिला सतनामी समाज अध्यक्ष खुमान देशलहरे, पंच चंद्रकुमार चंदेल, राकेश तिवारी, शैक्षिक प्रगतिशील मंच के नीलेश यादव, डॉ मिथलेश साहू, प्रकाशपुर के पूर्व सरपंच घनश्याम साहू, राकेश बंजारे, महेंद्र जंघेल, कोमल साहू, ग्रामीणजन, स्कूल के छात्र-छात्राएं, शाला परिवार के शिक्षक गण मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items