Print this page

सियासत में संतोष के सुर; खैरागढ़ के युवाओं संग संगठन गीत गाकर देश का भला करना सिखा गए सांसद पांडेय Featured

खैरागढ़: पिपरिया के कबीर आश्रम का कायाकल्प देख सांसद ने की संकल्प क्रांति के सदस्यों की तारीफ, फिर कहानी सुनाकर बढ़ाया हौसला।

खैरागढ़िया सियासत भले ही युवाओं की सक्रियता को कमतर आंके, किन्तु सांसद संतोष पांडेय संगीत नगरी की दिशा और गति दोनों परख चुके हैं। हालही के तीन दिनों में लगातार दूसरी बार शहर के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सहज मौजूदगी यही दर्शा रही है।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद के खिलाफ यूपी सरकार का अध्यादेश, 10 साल तक की होगी सजा

गोपाष्टमी की रात तकरीबन साढ़े 10 बजे वे पहली बार अचानक पहुंचे और अस्थाई गौशाला में रामायण के दोहे गाए। इसी तरह मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे पिपरिया के कबीर आश्रम में पहुंचे। वहां संकलप क्रांति के युवाओं का हौसला बढ़ाया। उनके साथ संगठन गीत गाकर उन्हें देश गढ़ने की प्रेरणा दी।

सांसद को अपने बीच पाकर पिपरिया के युवा गदगद हो गए। निर्मल त्रिवेणी महाभियान के संयोजक भागवत शरण सिंह ने सांसद पांडेय को संकल्प क्रांति के कार्याें की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि पिपरिया के युवाओं ने आश्रम की साफ-सफाई के साथ इसकी साज-सज्जा का बीड़ा उठाया है।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद के खिलाफ यूपी सरकार का अध्यादेश, 10 साल तक की होगी सजा

संकल्प क्रांति युवा संगठन के प्रमुख हर्षवर्धन वर्मा ने बताया कि इससे पहले भी उन लोगों ने नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर मुहिम चला चुके हैं। निर्मल त्रिवेणी महाभियान से कदम मिलाकर चलते हुए अब नियमित श्रमदान कर रहे हैं और गांव को संवारने का प्रयास किया जा रहा है।

इस पर उन्होंने युवाओं की सामाजिक सक्रियता को सराहा और उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद सांसद ने खुद संगठन गीत गाया और उपस्थित जनों को दाेहराने के लिए कहा। संगठन गढ़े चलो, सुपंत पर बढ़े चलो… भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो…

इससे पहले सांसद के आश्रम पहुंचते संकल्प क्रांति के सदस्यों ने उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए और जय-जय श्रीराम के नारे लगाए। वहां मौजूद मंगल सारथी ने बताया कि सांसद पांडेय ने युवाओं को कहानी सुनाकर प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद के खिलाफ यूपी सरकार का अध्यादेश, 10 साल तक की होगी सजा

इस दौरान संत नंदन साहेब, खम्हन ताम्रकार, लक्ष्मीचंद आहूजा, कीर्ति वर्मा, राजीव चंद्राकर, उत्तम दशरिया, मनोज वर्मा, भीषम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

वीडियो में देखिए... पिपरिया के युवाओं संग कैसे संगठन गीत गा रहे हैं सांसद संतोष पांडेय

 

Rate this item
(1 Vote)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2