Print this page

PHD शोध परीक्षा जल्द संपन्न कराने को लेकर NSUI प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

रायपुर: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई (nsui ) प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा के नेतृत्व मे PHD शोध परीक्षा को जल्द से जल्द संपन्न कराये जाने के संदर्भ मे पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीशकांत पांडे को ज्ञापन सौपा गया।

Also read:MOVIE THEATER का 15 से उठा पाएंगे लुफ्त, हर शो में बुक होंगी केवल 50 फीसदी सीटेँ

एनएसयूआई प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा ने बताया है कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ आयोजित हो चुकी है ,;लेकिन PHD के परीक्षार्थियों की परीक्षा अभी तक आयोजित नही हो पायी है , जिससे बहुत से पीएचडी (PHD) छात्रो के भविष्य के साथ अन्याय हो रहा हैं। वही अन्य कई विश्वविद्यालय जैसे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, NIT रायपुर आदि इस परीक्षा को संपन्न कर चुके हैं।

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरिशकान्त पांडे को ज्ञापन सौपने के दौरान nsui के प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा के साथ राजकुमार सिन्हा, डिकेश साहू, सुमीत कश्यप, निखिल मिश्रा भी उपस्थित थे।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2