Print this page

रायपुर स्थित वंडरलैंड पार्क के तीन संचालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, सभी आरोपी कोलकाता निवासी

रायपुर: इंद्रप्रस्थ स्थित वंडरलैंड पार्क के तीन संचालकों के खिलाफ पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, मामला 08 मार्च का है जब मृतक प्रशांत नायक पिता पूरण नायक उम्र 24 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ घूमने के लिए वंडरलैंड पहुंचा था।
टॉय ट्रेन की पटरी पर अचेत हालत होने से उसे संकल्प अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक के निरीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित किया गया।

Also read:CRIME: रायपुर सड्डू निवासी पर चाकू से दो युवको ने किया हमला, युवक अस्पताल में भर्ती 

दीनदयाल उपाध्याय थाना पुलिस ने उस वक्त घटना में मर्ग कायम किया था, और मामले की जांच में जुट गई थी, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पंचामृत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्युत विनियमों के उल्लंघन फलस्वरुप घटित हुई घटना में युवक की मौत हुई थी।
जिसके बाद वंडरलैंड के संचालकों रामरतन चैधरी, कैलाशचंद दुजारी, शैलेष कुमार केडिया पर आईपीसी की धारा 304 ए के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी कोलकाता निवासी है व जल्द ही इस मामले में उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2