Print this page

RAIPUR: मंदिर हसौद क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के जरिए रकम दस गुना करने का लालच देकर की 60 हजार की ठगी, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

रायपुर: मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक परिवार तंत्र-मंत्र कर रकम दस गुना करने का झांसा देकर 60 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपियों से धोखाधड़ी की पूरी रकम बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुटेसर निवासी 23 वर्षीय महेन्द्र कुमार गिलहरे पिता हुलास दास गिलहरे ने बताया कि 9 सितंबर को दो व्यक्ति दो पहिया वाहन में उसके दुकान में आए और रकम को दस गुना करने की बात कहते हुए।
उससे ट्रायल के नाम पर थोड़ा सा चावल मांगकर हथेली में बंद कर उसे दिया, मुट्ठी खोलने पर 500 रुपए का नोट निकला इसके बाद उस व्यक्ति ने 60-70 हजार रुपए देने पर दस गुना करते हुए 6-7 लाख कर देने की बात कही।

Also read:मूल्यांकन रिपोर्ट बनाने के नाम पर में मांगे थे 40 हजार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा…

उनकी बातों में आकर महेंद्र ने अगले दिन उन्हें 60 हज़ार रुपए दिया, जिस पर दोनों व्यक्तियों ने दस गुना करने के लिए लगने वाले सामान को रायपुर से लाने के बात कहते हुए दो पहिया से निकल गए,
काफी समय बीतने के बाद भी दोनों के वापस नहीं आने पर महेंद्र ने आसपास गांव में कई जगह दोनों व्यक्तियों की तलाश की नहीं मिलने पर मंदिर हसौद थाने पहुंचा, जहां उसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 306/20 धारा 420, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उमनि-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करने के निर्देश दिए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण तथा नगर पुलिस अधीक्षक माना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रार्थी द्वारा बताये हुलिया व एक्टिवा वाहन के आधार पर आसपास क्षेत्रों में पतासाजी शुरू की।

Also read:सफाई कर्मचारी ने कोरोना पॉजिटिव युवती से की छेड़खानी और अभद्रता, संक्रमित मिलने के बाद से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है

मुखबिर से मिली सूचना पर थाना आरंग के शिकारी डेरा, सांवरा मोहल्ला, ग्राम लखौली में थाना आरंग की टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को घर से धर दबोचा, दोनों आरोपी तेलीराम सौरा पिता चंदुवा सौरा (50 साल) और राकेश सौरा पिता पीलाराम सौरा (28 साल) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रार्थी से धोखाधड़ी की गई पूरी रकम 60000 रुपए और दो पहिया वाहन को बरामद किया गया दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2