Print this page

रेप के आरोपी डॉ आदिले रायपुर से फरार, पुलिस ने दी घर पर दबदिश तो देखा ताला.

रायपुर: पूर्व डीएमई डॉ एसएल आदिले रेप के आरोपी और गिरफ्तारी से बचने हुए फरार, आदिले के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वो कहीं नहीं मिल पाया,
पुलिस ने उनसे फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ रखा है।

माँ के गर्भ में नवजात की मौत से भड़के परिजन, डाक्टर पर किया हमला.. 


महिला थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि डॉ आदिले के खिलाफ रेप का केस दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कि जा रही हैं,
अशोका रत्न स्थित उनके घर गए थे लेकिन घर मे ताला लटका हुआ मिला उनका फोन भी बंद आ रहा है, अब उनका सीडीआर निकाला जाएगा।

आपको बता दें डॉ एसएल आदिले पर डीकेएस अस्पताल की एक काउंसलर ने नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है,
युवती ने एसएसपी के पास इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद मामले में पुलिस ने एफआईआर करते हुए उसका बयान दर्ज कर कार्यवाही तरज़ी से सुरु क्र दे है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2