Print this page

CRIME: घर के बाहर ही टुकड़ो में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी का माहोल

पेंड्रा: बगड़ी गांव से एक वारदात सामने आई है, बगड़ी इलाके के कनईनार गांव में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई है, मृतक का शव घर के बाहर दो टुकड़ों पड़ा मिला है, शुरुआती जांच में फरसा से गला काटकर हत्या किया जाना बताया गया है।

Also read:ABVP ने रविवि में हवन कर किसके लिए मांगी सदबुद्धि जानिए

पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, मृतक का शव घर के बाहर दो टुकड़ों में पड़े मिलने से आस पास के इलाकों को सनसनी का माहोल है, जांच में फरसा से गला काटकर हत्या करने की शंका जताई जा रही है, पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 17 August 2020 12:57
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2