Print this page

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी कोरोना संक्रमित, पूरा परिवार हुआ कोरंटाइन, ट्वीट कर पूर्व सीएम ने दी जानकारी Featured

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह कोरोना पाजीटिव पाई गई हैं। स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंनें कहा है कि कोरोना रिपोर्ट आने के बाद श्रीमती सिंह को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री का पूरा परिवार आइसोलेसन में चला गया है।

Also read:मंगल बाजार स्थित कन्टेनमेंट जोन के रहवासियों ने किया जमकर हंगामा, कहा जरूरी सुविधा नहीं दी जा रही

डॉ. सिंह के निकटस्थ सूत्रों का कहना है कि श्रीमती सिंह कोरोना काल के दौरान कहीं भी बाहर नहीं गई हैं। पूरे समय घर पर ही मौजूद रहीं हैं, फिर भी यह संक्रमण उन तक कैसे पहुंचा, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। डॉ. सिंह ने ट्वीट कर लोगों से यह भी अपील की है कि इस दौरान जो भी व्यक्ति उनके या उनके परिवार के संपर्क में आया है वह स्वयं को आइसोलेट कर ले और अपनी जांच करा ले।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 12 August 2020 17:35
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1