Print this page

पूर्व सीएम के ओएसडी की दूसरी पत्नी व जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार Featured

नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में सहआरोपी हैं भाजपा नेत्री
राजनांदगांव. नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में सह आरोपी रही भाजपा नेत्री व जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी को मोहला पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। इस मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता और उनकी पत्नी पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि जबिता फरार चल रही थी। पुलिस रिकार्ड में ओपी गुप्ता को जबिता का पति बताया गया है।


इससे पहले ओपी गुप्ता और जबिता मंडावी के रिश्ते को लेकर काफी विवाद हो चुका है। इनके गंधर्व विवाह की भी बातें सामने आई थीं। बताया जाता है कि दोनों लिव-इन में भी रह रहे थे। दुष्कर्म और अपहरण का मामला सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।


शुक्रवार को मोहला पुलिस ने जबिता को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले आरोपी श्रीराम चौधरी, राजेश शर्मा, सुमीत शर्मा, शत्रुघन सपहा और शिवरतन गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।


ऐसा है पूरा मामला / पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने राजनांदगांव की एक नाबालिग लड़की को पढ़ाने के नाम पर रायपुर लाए और बीते कई सालों से उसका दैहिक शोषण करते रहे। रायपुर के महिला थाने में 8 जनवरी को एफआईआर लिखे जाने के बाद आरोपी गुप्ता और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान पीड़ता और उसके परिवार का अपहरण कर लिया गया। उन पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया। बाद में सभी को ओड़ीशा से बरामद किया गया था।

अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में 72 मौतें, PM मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 22 May 2020 20:12
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2