×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कोरोना के संक्रमण से बचाने में मदद करेगा सरकारी एप 'आरोग्य सेतु' : जानिये क्या है खास

By April 04, 2020 876 0

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरों में जिन लोगों को क्वारंटीन किया गया है उन पर अब सरकार नज़र रखने के लिए तकनीक का सहारा ले रही है.इसके साथ ही तकनीक के ज़रिए ही कोरोना संक्रमित लोगों के मूवमेंट पर भी नज़र रखी जा रही है.

        कोरोना वायरस/लॉकडाउन इफेक्ट: औरंगाबाद में वीडियो कॉल से निकाह, छत्तीसगढ़ में दो लाख मेहमानों की मेजबानी Featured

भारत सरकार ने गुरुवार को 'आरोग्य सेतु' ऐप लॉन्च किया है. इसके ज़रिए लोग अपने आसपास कोरोना के मरीज़ों के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि ये ऐप यूजर्स की निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और गोवा की सरकारों ने ऐसे मोबाइल ऐप शुरू किए हैं जिनके ज़रिए कोरोना वायरस कोविड 19 से संबंधित जानकारियां हासिल की जा सकती हैं.साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इन ऐप के ज़रिए कोरोना संक्रमित लोगों और होम क्वारंटीन पर रखे गए लोगों पर नज़र रखी जा रही है.

ऐसी ख़बरें भी हैं कि भारत सरकार कोरोना कवच नाम का ऐप लाने की तैयारी कर रही है, जो कोरोना संक्रमितों पर नज़र रखेगा.

इसके अलावा राज्य सरकारें टेलिकॉम कंपनियों की मदद से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की लोकेशन और कॉल हिस्ट्री के जरिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी कर रही हैं

Lockdown: कन्नौज में नमाजियों को हटाने गई पुलिस पर हमला, इधर जमातियों पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी Featured

नर्सों ने SP से शिकायत की - "MGM अस्पताल में भर्ती तबलीगी जमात के लोग नर्सों को गंदे इशारे करते हैं, बिना पैंट पहने इधर उधर घूम रहे हैं"

हमसे जुड़ें

रागनीति के फेसबुक पेज पर

रागनीति के ट्वीटर पर

यहां पढ़ें

रागनीति का खास राग

रागनीति का सियासी राग

 

रागनीति का विविध राग

रागनीति का मनोरंजन राग

रागनीति का राशि राग

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 04 April 2020 10:07

Latest from

Related items