Print this page

43 मोबाइल ऐप्स बैन, सरकार ने बताया देश की सुरक्षा के लिए खतरा, देखिए… कहीं ये आपके पास तो नहीं? Featured

अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस जैसे मोबाइल ऐप्स को सरकार ने बताया सुरक्षा के लिए खतरा।

देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए सरकार ने अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस और लालामूव इंडिया जैसे 43 ऐप्स बैन कर दिए हैं। इनमें से ज्यादातर चाइनीज हैं। इन्हें देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से सीएम भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ में नियंत्रण में है कोरोना

इन मोबाइल ऐप्स के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत यह कार्रवाई की गई है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि इन माेबाइल ऐप्स के विरुद्ध कई इनपुट मिले, जिनमें इन्हें भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त पाया गया।

पढ़िए इन ऐप्स को सरकार ने किया बैन

सरकार ने डेट माय एज, एशियन डेट, फ्लर्ट विश, गायज ओनली डेटिंग, टूबिट, वी वर्क चाइना, अली सप्लायर्स मोबाइल ऐप, अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशियर, लालामूव इंडिया, ड्राइव विद लालामूव इंडिया, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड-बिजनेस कार्ड रीडर, कैम कार्ड- बीसीआर वेस्टर्न, सौउल, चाइनजी सोशल, डेट इन एशिया, वी डेट, फ्री डेटिंग ऐप, एडोर ऐप, ट्रूली चाइनीज, कैशियर वॉलेट, मैंगो टीवी, एमजीटीवी, वी टीवी, वीटीवी लाइट, लकी लाइव, टाओबाओ लाइव, ट्रूली एशियन, चाइना लव, फर्स्ट लव लाइव, रीला, डिंग टॉक, आईडेंटिटी वी, आईसोलैंड 2, बॉक्स स्टार, हैपी फिश, जेलीपॉप मैच, मंचकिन मैच, कॉनक्विस्टा ऑनलाइन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से सीएम भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ में नियंत्रण में है कोरोना

जानकारी के अनुसार इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। आईटी मंत्रालय के अनुसार वहां के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की रिपोर्ट आने के बाद यह निर्णय लिया गया।

इससे पहले 29 जून को 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था। फिर 2 सितंबर को 118 और ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई थी। (ANI)

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Tuesday, 24 November 2020 19:06
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2