Print this page

बड़ी लापरवाही: गंजही-गंजहा बांध के पानी की एक लहर से उखड़ जाएगा गहिराटोला डायवर्सन! Featured

तस्वीर में देखिए खैरागढ़ से तकरीबन 20 किमी दूर इस डायवर्सन का हाल, दो साल से जस की तस उखड़ी पड़ी है डाउन स्ट्रीम।

खैरागढ़ सिंचाई विभाग की लापरवाही देखनी है तो देवरी रोड पर तकरीबन 20 किमी दूर स्थित मारूटोला के पास बने गहिराटोला डायवर्सन को देखिए। जिसकी डाउन स्ट्रीम को उखड़े तीन साल हो चुके हैं, लेकिन विभागीय अफसरों ने अब तक इसकी मरम्मत का प्लान नहीं बनाया है।

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: प्रधानमंत्री की सड़क में पांडुका के दानेदार मुरुम की जगह डाल रहे सुतिया की गोटेदार मिट्‌टी

मौके पर डाउन स्ट्रीम की उखड़ी सतह से निर्माण में बरती गई कोताही दिखाई दे रही है। कांक्रीट के साथ चिपके बोल्डर बता रहे हैं कि यहां भी प्लम कांक्रीटिंग का प्रयोग किया गया था, जैसे वर्तमान में प्रधानपाठ बैराज से 300 मीटर दूर बन रहे सिवनी रपटा में किया जा रहा है। जाहिर है डाउन स्ट्रीम के उखड़ने की वजह भी यही रही होगी।

ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले हुई बारिश के बाद गंजही-गंजहा जलाशय से आई लहर के कारण डाउन स्ट्रीम उखड़ गई थी। पिछले साल हुई तेज बारिश ने इसे और गहरा कर दिया। इसके बावजूद विभागीय अफसरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

गहिराटोला के किसानों को मिलता है पानी

मौके पर मिले नोहर वर्मा ने बताया कि डायवर्सन का पानी बायीं तरफ बनी नहर से होकर गहिराटोला की तरफ जाता है और वहां के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलती है। बारिश के दिनों में डायवर्सन वाल के काफी ऊपर से पानी बहता है। अगर इस बार मरम्मत नहीं किया गया तो पुल को भी नुकसान हो सकता है।

एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजेंगे

वहां पर दो डायवर्सन है, जिससे गहिराटोला के अलावा आसपास के गांवों को सिंचाई सुविधा मिलती है। पिछले साल आई बाढ़ में डाउन स्ट्रीम प्रोटेक्शन क्षतिग्रस्त हुई है, इसके लिए एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजेंगे। हालांकि किसानों को अभी भी सिंचाई सुविधा मिल रही है।

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: प्रधानमंत्री की सड़क में पांडुका के दानेदार मुरुम की जगह डाल रहे सुतिया की गोटेदार मिट्‌टी

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Wednesday, 03 March 2021 12:34
प्राकृत शरण सिंह

Latest from प्राकृत शरण सिंह