×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

दिग्विजय सिंह का पलटवार,सिंधिया को कहा - एक जंगल में एक ही शेर रहता है,मैं अब शेर को कैमरे में उतारता हूँ Featured

By July 03, 2020 805 0

बीते दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ललकारा और कहा था कि "टाइगर अभी जिंदा है" इस बात पर दिग्विजय सिंह जो राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने सिंधिया को जवाब दिया है दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा :

शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!!

यह भी पढ़ें : ‘धक-धक’ से ‘तबाह हो गए’ तक Madhuri को नचाने वाली सरोज इन Hits Song के लिए हमेशा आएंगी याद

बता दे कि आज ही दिग्विजय सिंह ने सुबह 8 बजे के करीब एक और ट्वीट करके सिंधिया पर निशाना साधा और कहा "जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।"

यह भी पढ़ें : India-China में चल रहे तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे PM Modi, नक्शा देख LAC को समझा, देखें वीडियो

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल गठन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिंधिया आए हुए थे और यही के मंच से सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए टाइगर जिंदा है वाली बात कही। सिंधिया ने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है मध्य प्रदेश की जनता सिंधिया परिवार के लिए हमेशा समर्पित रही है चाहे राजमाता हो या पिताजी हमेशा सत्य का रास्ता अपनाना सिंधिया परिवार की परंपरा और प्रण रहा है।

यह देखिये सिंधिया का बयान :

यह भी पढ़ें : 

इस युवक ने अपनी जान जोख़िम में डालकर बकरी को बचाया : वीडियो हुआ वायरल

Fake Teachers: फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रहे 1427 शिक्षकों से होगी 900 करोड़ की वसूली

भारतीय कम्पनी का दावा : कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन बन गयी है, साल के आखिरी तक मिलेगी

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 03 July 2020 17:14

Latest from