Print this page

10 साल के बच्चे ने बैंक से चोरी किए 10 लाख, सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा Featured

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ही पता चला कि उस बच्चे को निर्देश दे रहा था 20 साल का कोई युवक 

रागनीति डेस्क. मध्यप्रदेश नीमच जिले के जावद इलाके में एक 10 साल के बच्चे ने बैंक में 10 लाख की चोरी की। ताज्जुब इस बात का है कि यह चोरी व्यस्त समय में हुई और मात्र 30 सेकंड में उसने इसे अंजाम दिया। न बैंक स्टाफ को पता चला और न ही वहां मौजूद लोगों को। मामले का खुलासा हुआ सीसीटीवी फुटेज से। Also read: रोका-छेका योजना प्रदेश सरकार की दीग़र योजनाओं की तरह super flop show साबित हो रही: BJP


जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा सुबह 11 बजे सहकारी बैंक में प्रवेश करता है। इसके बाद वह कैशियर के रूम में घुसता है और काउंटर के सामने खड़े ग्राहकों को पता भी नहीं चलता कि उसकी नाक के नीचे चोरी हो रही है।


बच्चे के लिए वहां बना काउंटर डेस्क छिपने के लिए काफी था। वहां छिपकर उसने तेजी से नोटों की गड्डी थैले में गिरा दी और बाहर निकल आया। वह 30 सेकंड से भी कम समय में अंदर से बाहर हुआ।
जैसे ही वह बच्चा चोरी करके दौड़ा, बैंक का अलार्म बज उठा और बैंक का गार्ड उसके पीछे दौड़ा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ही पता चला कि उस बच्चे को 20 साल का कोई युवक निर्देश दे रहा था। Also read: 


यह युवक 30 मिनट तक बैंक के अंदर ही मौजूद था। जैसे ही उसने देखा कि एक कैशियर अपनी सीट से उठकर दूसरे कमरे में चला गया तो उसने नाबालिग को इशारा किया। वह बाहर खड़ा था। इशारा पाते ही वह घुसा। इसके बाद उस बच्चे ने काउंटर पर रखे नोटों के बंडल चुरा लिए और फरार हो गया।


नीमच के एसपी मनोज राय ने कहा कि नाबालिग आरोपी बहुत छोटा था इसलिए कैश काउंटर के सामने खड़े लोग उसे पैसे चुराते हुए नहीं देख सकते थे। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने क्राइम स्पॉट की जांच की है। जावद पुलिस थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने कहा कि बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आदमी और लडक़ा अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे थे।


मिश्रा ने कहा कि कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में सडक़ किनारे स्टॉल लगाने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। निजी सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि एक गिरोह ने कुछ दिनों के लिए बैंक की रेकी की और क्राइम करने के लिए नाबालिग को भेजा। Also read:  Rajasthan Politics: Congress ने सचिन को किया क्लीन बोल्ड, दो और मंत्रियों की भी छुट्टी ...

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 15 July 2020 15:05
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2