×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

CORONA : जानिये कोरोना के 6 नये लक्षण, CDC ने जारी की लिस्ट

By April 27, 2020 1075 0

दुनिया भर में फैली कोरोना माहामारी के लक्षणों और रोकथाम के लिए लगातार रिसर्च किये जा रहे हैं, ताकि लोगो को जागरूक किया जा सके। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ओर से लगातार अपडेट आते रहते हैं हालही में अमेरिकन हेल्थ एजेंसी CDC ने कोरोना संक्रमण के नये लक्षण बताये है बुखार, खांसी के अलावा अब कोरोना वायरस के छह नए लक्षण सामने आए हैं। अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इन नए लक्षणों की लिस्ट जारी की है।

1- ठंड लगना।

2- ठंड लगने से लगातार कंपकपी।

3- मांसपेशियों में दर्द।

4- सिर दर्द।

5- गले में खराश।

6- सुगंध और स्वाद का न पता चलना।

CDC की तरफ से जारी लक्षणों की लिस्ट

यह भी पढ़ें : भले ही किसी ने कुछ गलत किया हो, पूरे समूह को दोषी मत समझो : RSS प्रमुख मोहन भागवत

इसके पहले सिर्फ बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत ही कोरोना के मुख्य लक्षण बताए गए थे। CDC की तरफ से चार ऐसे लक्षण भी बताए गए हैं, जिनके दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

1- सांस लेने में तकलीफ।

2- सीने में लगातार दर्द या दबाव।

3- भ्रम की स्थिति ।

4- चहरे या होंठ का नीला पड़ना।

CDC के मुताबिक, इन लक्षणों के होने पर फौरन डॉक्टर्स से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव का बड़ा दावा : नाक में सरसों तेल डालने से कोरोना खत्म

CDC के मुताबिक, कोरोना वायरस के लक्षण 2-14 दिनों में नज़र आने लगते हैं। वहीं, WHO के मुताबिक, COVID-19 के सबसे आम लक्षण बुखार, सूखी खांसी और थकान हैं। कुछ मरीजों में दर्द, गले में खराश या फिर डायरिया के लक्षण होते हैं, जो शुरू में हल्के होते हैं. बाद में बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें : श्रीराम की राह पर सरकार: कुटिया में लगेंगी दुकानें, आश्रमों में खुलेंगे योग-ध्यान केंद्र, बनेगी यज्ञशाला भी

यह भी पढ़ें :मोदी के मन की बात- आयुर्वेद अपनाएं, अतिउत्साह में न आएं, दो गज दूरी-बेहद जरूरी

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Tuesday, 28 April 2020 07:15

Latest from

Related items