ख़ैरागढ़. ग्राम पंचायत कटंगी के रहवासियों ने ग्राम के कोटवार रेवादास मानिकपुरी को हटाने की मांग की है। ग्राम के एनकराम,पुरणराम,उत्तरा,पुनेलाल आदि ने एसडीएम को बताया कि रेवादास ग्राम वासियों के साथ गाली गलौच व मारपीट करता है। और दुर्व्यवहार करता है। इश्तेहार के नाम पर ग्रामवासियों से पैसा मांगता है। व झुठा साजिश करके थाने में रिपोर्ट दर्ज कराता है। ग्रामवासियों ने कहा कि यदि रेवादास को नहीं हटाया गया तो इससे गांव का माहौल खराब होगा।
दी चेतावनी
सैकड़ों की संख्या में पहुंचें ग्रामवासियों ने आवेदन में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मामले का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो 15 दिन के बाद कलेक्टरेट का घेराव किया जाएगा।
इसे भी पढ़े काला कारोबार : लग्ज़री गाड़ियों में भरकर कोचियों तक पंहुचा रहे अवैध शराब
नियमानुसार की जाएगी कार्यवाही - एसडीएम
मामले में एसडीएम प्रकाश राजपूत ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोटवार की शिकायत लेकर पहुंचें थे। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।