छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का आज 3:30 में निधन हो गया जिसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन दिवसीय राजकीय अवकाश की घोषणा कर दी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा :
राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाता है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। स्वर्गीय श्री जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।
राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाता है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 29, 2020
इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
स्वर्गीय श्री जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। https://t.co/xOUbJG4vWq
यह भी पढ़ें :Collector की कुर्सी से CM के सिंहासन तक कायम रहा जोगी का जलवा
वहीं दूसरी ओर स्वर्गीय अजीत जोगी का अंतिम संस्कार प्रदेश के गौरेला में किया जाएगा स्वर्गीय अजीत जोगी के पुत्र और मारवाड़ी के विधायक अमित जोगी ने इस बात की जानकारी दी और कहा आज 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सर से पिता का साया उठ गया।
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— Amit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
यह भी पढ़ें :
CORONA : प्रदेश में इस जिले से कोरोना से हुई पहली मौत, निगम आयुक्त ने की पुष्टि
यह भी पढ़ें :पुजारी ने मंदिर के अंदर दी 'नरबलि', वजह चौंकाने वाली
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।