×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

CORONA : आज प्रदेश में कुल 36 नये कोरोना मरीज पाए गए,185 एक्टिव केस Featured

By May 24, 2020 472 0
file photo file photo

रायपुर : प्रदेश में आज यानी रविवार रात 9 बजे तक कुल 36 नए मरीज मरीजों की पुष्टि की गई। बिलासपुर की बात की जाए 36 में से 19 नए कोरोना मरीज तो सिर्फ बिलासपुर से पाए गए। वही बलरामपुर में 6 मरीज, बलोदा बाजार में 5 मरीज, और कोरिया में 1 मरीज पाया गया इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केस की बात की जाए तो आंकड़ा 185 पर पहुंच चुका है।

छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार इस बात की जानकारी दे रहे है :

इसके पहले भी शाम तक की बात की जाए तो रायगढ़ से एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी। रविवार शाम तक कुल 29 मरीज सामने आए थे, पर अभी 9 बजे तक आंकड़ा 36 पर पहुंच गया और एक्टिव मरीज 185 पर पहुंच गए।

 हालांकि इस दौरान कुछ मरीजों के डिस्चार्ज होने की खबर भी आई थी इसलिए आंकड़ों से परेशान ना हो।

प्रदेश में अब तक 252 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं, जिसमें से 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।सक्रिय मरीजों की संख्या 185 हो गई है।

यह भी पढ़ें :

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पर छेड़छाड़ और महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज

श्रीराम केयर अस्पताल में हुए बलात्कार को स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडे ने बताया शर्मनाक,अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए

शर्मनाक : श्रीराम केयर अस्पताल बिलासपुर में भर्ती महिला के साथ 2 वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लिखकर बताई अपनी आपबीती

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Latest from