Print this page

अवनीश को सीईओ राज्य कौशल विकास अभिकरण तो क्षीरसागर को एमडी राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर दो आईएएस अफसरों को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। इनमें अवनीश कुमार शरण संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर संचालक कृषि तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस प्रभार से एलेक्स पाल मेनन को मुक्त किया गया है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2