×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

Bollywood के ही-मैन ने क्यों दी Hollywood स्टार को गालियां

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेन्द यूँ तो बहुत नरम दिल के हैं लेकिन उनका गुस्सा भी काफी खतरनाक है। यूँ तो वे अक्सर हंसते और हंसाते रहते हैं लेकिन एक बार फिल्म के सेट पर को-एक्टर से उनकी झडप हो गई थी। 70 के दशक में धर्मेंद्र और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एक्टर रेक्स हैरिसन के बीच एक इंडो-अमरीकन प्रोडक्शन फिल्म 'शालीमार' के सेट पर किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इस घटना का जिक्र बनी रूबेन की किताब 'फॉलीवुड' में भी है।

किताब में रूबेन ने लिखा है-असल में वे एक-दूसरे को पसंद नहीं किया करते थे। शालीमार फिल्म में बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों के स्टार्स काम कर रहे थे। फिल्म के साथ कई विदेशी टेक्नीशियन भी जुड़े थे। धर्मेंद्र के अंग्रेजी उच्चारण से रेक्स हैरिसन असंतुष्ट थे। वो अक्सर धर्मेंद्र की एक्टिंग और अंग्रेजी लहजे में कमियां निकालते थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच तनाव का माहौल हो गया।

रूबेन की किताब 'फॉलीवुड' के अनुसार, एक दिन दोनों स्टार्स शूटिंग कर रहे थे तभी रेक्स ने डायरेक्टर से पूछा कि क्या वे धर्मेन्द्र के डायलॉग की डबिंग नहीं कराएंगे तो उन्होंने इंकार कर दिया। यह बात सुनकर धर्मेन्द्र का पारा चढ़ गया। इसके बाद धर्मेंद्र को एक दिन सर्दी लग गई और वह रह-रह कर छींकने लगे। इस बात से रेक्स की चिढ़ गए। रेक्स ने धर्मेन्द्र को वहां से जाने के लिए कहा। इस बात पर धर्मेन्द्र काफी चिढ़ गए और उन्होंने गुस्से में रेक्स को पंजाबी में गालियां दी।

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items