Print this page

Class of 83 Trailer: बॉबी देओल ने बनाई पुलिस की स्पेशल टीम, होगा गैंगस्टर्स का सफाया Featured

0 मुंबई में क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, फिल्म में क्रिमिनल्स को खत्म करने के लिए किया जाता है एक स्पेशल टीम का गठन

 

रागनीति डेस्क. मुंबई क्राइम पर एक और फिल्म बन रही है। नाम है Class of 83। हीरो हैं अभिनेता बॉबी देओल। मुंबई के बढ़ते क्राइम पर गढ़ी गई इस कहानी में बॉबी एक कडक़ पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे। Also read:  मुंबई में अभिनेत्री ने की खुदखुशी, सुसाइड नोट लिख कर बताया कारण


शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के अंतर्गत बनी इस फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। यह नेटफ्लिक्स पर 21 अगस्त को रिलीज होगी। इसका निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है।


ट्रेलर देखने से लग रहा है कि किरदार में बॉबी का दमदार अभिनय दर्शकों को भाएगा। इसमें दिखाया गया है कि मुंबई में क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में क्रिमिनल्स को खत्म करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया जाता है। Also read: कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार,प्रशासनिक टीम ने मारा छापा


बॉबी देओल को नासिक पुलिस अकादमी का इंस्ट्रक्टर बनाया जाता है। बस यहीं से अपराधियों के खात्मे की शुरुआत हो जाती है। वे जवानों को लेकर एक स्क्वायड तैयार करते हैं और अपराधियों के एनकाउंटर की कहानी शुरू हो जाती है।


बॉबी देओल के अलावा इस फिल्म में अनूप सोनी, जोय सेनगुप्ता, निनाद महाजनी, विश्वजीत प्रधान, भूपेंद्र जड़ावत, पृथ्विक प्रताप, हितेश भोजराज जैसे सितारे नजर आएंगे। Also read:  मुंबई में अभिनेत्री ने की खुदखुशी, सुसाइड नोट लिख कर बताया कारण


हाल ही में पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था कि मैं कई सालों से इस इंडस्ट्री में हूं और शाहरुख खान को काफी समय से जानता हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे खुशी है कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।


उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि शाहरुख अपने हर प्रोजेक्ट के लिए खूब मेहनत करते हैं। प्रोडक्शन का हिस्सा होने के नाते वह प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने का हर संभव प्रयास करते हैं। Also read: कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार,प्रशासनिक टीम ने मारा छापा

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 07 August 2020 13:43
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2