×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

ATM कार्ड रिनुअल कराने के बहाने डॉक्टर के खाते से निकाल लिए पैसे

सभी बैंकों द्वारा निरंतर लोगों को जागरूक करने केभी वे ठगी के शिकार हो रहे हैं। राजधानी रायपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम कार्ड के नाम पर हर तरिके से रोजाना ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से आया है जिसमे एक डॉक्टर को ठगी का शिकार होना पड़ा। डाक्टर के एटीएम कार्ड रिनुअल कराने के नाम पर उसके बैंक खाते से छह बार ओटीपी पूछकर 49,799 स्र्पए निकाल लिया गया। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

गंजथाना पुलिस के अनुसार छोटी लाइन के पास खारून विहार गेट के सामने फाफाडीह निवासी डॉ. सुधीर कुमार टांक को 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे उनके फोन पर मोबाइल नंबर-9748870748 से फोन आया। फोन पर आरोपी ने बोला कि आपका एटीएम रिनुअल करना है,नहीं तो एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा और उपयोग में नहीं लाया जा सकेगा। इस पर डॉक्टर ने पुछा की क्या करना पड़ेगा? पूछने पर आरोपी ने पहले एटीएम कार्ड का नंबर लिया और फिर कार्ड के पिछले हिस्से में लिखे तीन अंक के सीवीवी नंबर को पूछा और फिर मोबाइल में आये 6 डिजिट के ओटीपी नंबर की जानकरी उनसे लेली। ओटीपी की जानकारी उसने लगातार 6 बार लिया, जिससे डॉक्टर को संदेह हुआ फिर डॉक्टर ने बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि उक्त मोबाइल धारक ने उसके खाते से अलग-अलग 6 बार 8809 स्र्पए, 998 स्र्पए, 9998 स्र्पए, 9998 स्र्पए, 9998 स्र्पए एवं 9998 स्र्पए कुल 49799 स्र्पए धोखाधड़ी कर ट्रांसफर कर लिए।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items