Print this page

संगी मितान सेवा संस्थान" द्वारा "नशा मुक्ति प्रचार-प्रसार अभियान" सप्ताह का किया गया आयोजन : ममता शर्मा Featured

रायपुर: नशा मुक्ति प्रचार प्रसार अभियान सप्ताह "महात्मा गांधी" जी के जन्मदिन के उपलक्ष मे "संगी मितान सेवा संस्थान" संस्था द्वारा नशा मुक्ति प्रचार-प्रसार अभियान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। हमारी संस्था लगातार नशा मुक्ति के क्षेत्र में प्रचार प्रसार व नशा मुक्ति केंद्र का सफल संचालन जैसे कार्य करते आ रही है, आगे भी लगातार नशा मुक्ति हेतु प्रचार प्रसार व क्षेत्र की बेहतरी के लिए जनहित व समाज हित में कार्य करते रहेगी, इसी क्रम मे 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खेलकूद , नुक्कड़ नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता ,ड्राइंग प्रतियोगिता कविता ,व नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करने वाले गीत गांधी जी के नशा मुक्त भारत की सोच उनके आदर्श व जीवन शैली के ऊपर परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

 

Also read:नेशनल हाॅकी ट्रेनिंग कैंप में राज्य की 9 बालिकाओं का हुआ चयन

जन जागरूकता हेतु शहर के विभिन्न गार्डन स्थानों में सुप्रभात रैली, दौड़ , मैराथन दौड़ ,अलग-अलग क्षेत्र के ट्रक ड्राइवर लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया जाएगा, संस्था के द्वारा आयोजन किए जा रहे कार्यक्रम का विवरण 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक रैली नुक्कड़व नाटक, संगोष्ठी वा अन्य तरिके से नशा मुक्ति हेतु प्रेरित कार्यक्रम किये गए थे।

कल से होने वाले अभियान का विवरण

6 अक्टूबर 6pm. *नशा ऐसे छोड़ो रेल जैसे दौड़ो* स्थान:- डब्ल्यू आर एस कॉलोनी (रेलवे गार्डन क्षेत्र ) 4pm. *नशा दि लात ड्राइवर से बात* स्थान टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक..

7) :अक्टूबर:-6am. *नहर के साथ नशा मुक्त लहर पर बात* स्थान :-केनाल रोड (भारत माता चौक से राजातालाब चौक ) 3:30pm:- *नशा मुक्त प्रदेश जागरूकता रैली स्थान पुरैना इंदिरा आत्मा नगर रायपुर।

8:अक्टूबर 6pm. *उड़ान नशे से हम आजाद परिंदे* "सुप्रभात रैली" स्थान :-""मरीन ड्राइव से भगतसिंह चौक "" 3pm. *नशा मुक्त छत्तीसगढ़ जागरूकता रैली स्थान:- बिरगांव बुधवारी बाजार से व्यास तालाब।

इस अभियान में अपना सहयोग करने हेतु संपर्क करे "संगी मितान सेवा संस्थान" नशा मुकत मनोपचार केंद्र ---- मोब. +9199930 75188

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 05 October 2020 18:38
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1