Print this page

परीक्षा शुल्क से विद्यार्थियों को राहत दिलाने अभाविप ने सौपा ज्ञापन.

धमतरी: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धमतरी इकाई ने स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षाओं के शुल्क में राहत देने के लिए पीजी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य देवी चौबे को प. रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति के नाम का ज्ञापन सौंपा हैं।

Also read:छत्तीसगढ़ में 40 किलो गांजा जप्त, तस्कर पुलिस की गिरफ्त में.

अभाविप प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते पूरे देश में सभी आयवर्गों के लोगों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है, ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतिम एवं सेकंड सेमेस्टर परीक्षाओं के शुल्क की राशि जमा कर पाने मे विद्यार्थी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, नगर मंत्री भूषण सिन्हा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में परीक्षाएं भी ऑनलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी और तब शुल्क के रूप में विद्यार्थियों से इतनी अधिक राशि लिए जाने का कोई उचित नहीं है, अभाविप ने आग्रह किया है कि विद्यार्थियों की कठिनाइयों पर विचार करते हुए उनकी परीक्षाओं के शुल्क में राहत प्रदान किया जाए।

Also read:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संपत्ति का मामला कांग्रेस ने फिर उठाया, कहा जांच होनी ही चाहिए

ज्ञापन सौंपते वक्त मुख्य रूप से जिला संयोजक वेद प्रकाश साहू, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ओमेश यादव, प्रकाश राजपूत, सुभाष यादव, गजेंद्र जांगड़े, हंसराज साहू, दुष्यंत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1