Print this page

बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर बोले-लॉकडाउन पर निर्णय परिस्थिति देखकर लेंगे, हालात अनुकूल होने पर ही देंगे छूट

बिलासपुर। बिलासपुर में 31 जुलाई की शाम 4 बजे से 4 अगस्त तक लॉकडाउन में छूट संबंधी आज आई खबर के बाद कलेक्टर सारांश मित्तर का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अभी जारी लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई की शाम 4 बजे समाप्त हो रही है। इसके बाद लॉकडाउन को जारी रखना है या हटाया जाना है, इस पर कोई निर्णय अभी नहीं लिया गया है।

Also read: रायपुर में सुबह ही कोरोना का फूटा बम 177 नए मरीजो की हुई पुष्टि, इनमे डॉक्टर भी है शामिल.


कलेक्टर ने कहा कि हालात यदि अनुकूल होते हैं तो निश्चित ही लॉकडाउन हटाया जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है। दूसरी तरफ प्रदेश में लॉकडाउन पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंत्रिमंडल की अहं बैठक चल रही है। खबर है कि इस बैठक में प्रमुख त्यौहारों के मद्देनजर कुछ रियायत जरूर दी जा सकती है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 27 July 2020 16:41
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1