×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

नगर विधायक शैलेश पांडे नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, जोगी के निधन को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया। Featured

By May 29, 2020 507 0
pic : विधायक शैलेश पांडे pic : विधायक शैलेश पांडे
  • नगर विधायक शैलेश पांडे नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
  • पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के दुखद निधन और कोरोना के संक्रमण पर लिया फैसला

बिलासपुर :  नगर विधायक शैलेश पांडे 30 मई को  अपना  45 वां जन्मदिन  नहीं  मनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन और कोरोना वायरस के संक्रमण के  इस समय में उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने श्री जोगी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी, उन्होंने श्री जोगी के निधन को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया।

यह भी पढ़ें  :Collector की कुर्सी से CM के सिंहासन तक कायम रहा जोगी का जलवा

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कुशाग्र राजनीतिज्ञ,कर्मठ, अध्ययनशील और दुर्लभ व्यक्तित्व के धनी अजीत जोगी जी की क्रियाशील जीवनयात्रा समाप्त होने का संदेश जानकर गहरा दुःख हुआ । श्री जोगी से पुराना परिचय रहा है। उनसे बार बार मिलना हुआ । लंबी बातें भी हुईं।  मेरे प्रति उनका अपार स्नेह आशीर्वाद हमेशा रहा, उसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगा। उनके जीवन में इतनी सादगी थी, और जीवन का एक लंबा अनुभव जो आपको बया नही कर सकता।

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में हमारे समाज के हमारे छत्तीसगढ़ के मनुष्यता के सिरमौर वो हमेशा बने रहेंगे। इस दुःखद क्षण में उनकी क्रियाशीलता को सादर अभिवादन करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें बारंबार प्रणाम करता हूं।

यह भी पढ़ें  :CORONA : प्रदेश में इस जिले से कोरोना से हुई पहली मौत, निगम आयुक्त ने की पुष्टि

विधायक शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से प्रदेश में पैर पसार रहा है , ऐसे समय में सभी लोगों को घर में सुरक्षित रहने की जरूरत है। शहर के लोगों से मेरा आग्रह है कि अपने घर में सुरक्षित रहें और  उनके नियमों का पालन करें। 

यह भी पढ़ें  :प्रथम मुख्यमंत्री जोगी के निधन के बाद CM बघेल ने 3 दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया, जानिए कहां होगा अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद राष्ट्रपति, PM मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम बड़ी राजनैतिक हस्तियों ने शोक जताया, देखिए क्या कहा

सडक़ खुदाई पर भडक़े विक्रांत, बोले- शहर को ऐसे इस तरह बर्बाद नहीं होने देंगे

शराब ने छीनी रोटियां : ✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Latest from