हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि कोरोना महामारी के दौरान जो भी पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे हैं ग्राउंड लेवल में उतर कर खबरें पहुंचा रहे हैं उन पत्रकारों को 10 लाख रुपए तक का बीमा दिया जाएगाा।
Corona के मामले 21 हजार के पार, डॉक्टरों पर हमले किए तो खैर नहीं
देशव्यापी तालाबंदी के दौरान जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण का लगातार भय बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी और मीडिया की भी अहम भूमिका है। चाहे संक्रमित इलाकों में जाकर रिपोर्टिंग करनी हो, मीडिया हमेशा तत्पर दिखी है। इसी तत्परता को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को 10 लाख का बीमा देने का ऐलान किया है।
राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का फैसला किया है: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) #haryana #COVID19 pic.twitter.com/AWanvsjGVg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
हाल ही में मध्यप्रदेश में कुछ पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था इसके साथ ही पिछले दिनों मुंबई के 25 पत्रकारों में भी कोरोना परीक्षण सकारात्मक पाया गया था। आज खबर मिली है कि चेन्नई में भी 25 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैै।
कोटा में फंसी बेटी को घर ले आए बिहार के बीजेपी विधायक, पास जारी करने वाला एसडीएम सस्पेंड
दिल्ली सरकार का फैसला :
दिल्ली मैं पत्रकारों की भूमिका देखते हुए और लगातार पत्रकारों को कोरोना पीड़ित पाए जाने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया है।
जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को ढेर किया
COVID-19 : जमातीयों को छुपा के रखने के आरोप में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिद गिरफ्तार
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।