×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

एक इंटरव्यू में इस खिलाडी ने उड़ाया Corona का मज़ाक, अगले दिन उसी पर गिरी कोरोना वायरस की गाज

अमेरिकी की प्रतिष्ठित लीग नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के स्टार रूडी गोबार्ट भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। एनबीए ने इसका औपचारिक ऐलान करते हुए साफ किया है कि एनबीए के इस सीजन को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि पहले कहा गया था कि इसके मैच खाली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, लेकिन अब इसे निलंबित करने का फैसला ले लिया गया। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजाक उड़ने के अगले ही दिन हुए संक्रमित 

NBA टीम उटाह जैज के स्टार खिलाड़ी रूडी गोबार्ट भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। हैरानी की बात ये है कि एक दिन पहले ही रूडी से प्रेस कांफ्रेंस में कोरोना वायरस को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इस बीमारी का मजाक उड़ाते हुए जाते-जाते वहां रखे सभी माइक्रोफोन को छूना शुरू कर दिया था। मगर इसके अगले ही दिन रूडी गोबार्ट COVID-19 पॉजीटिव पाए गए। इस घटना से वह खुद काफी हैरान हैं। 

जैज और ओकालहोमा सिटी थंडर के बीच मुकाबला होना था जिससे पहले एनबीए के इस सीजन को निलंबित करने का फैसला लिया गया। इस दौरान रूडी गोबार्ट पूरे एरेना में नजर नहीं आए। अपने औपचारिक बयान में उन्होंने कहा, 'हमने एनबीए के सभी मैच निलंबित कर दिए हैं। हम इस समय ब्रेक ले रहे हैं और इस दौरान हम विचार करेंगे कि आगे क्या कदम उठाने हैं।'

कोरोना वायरस महामारी घोषित 

WHO ने कोरोना वायरस को अब महामारी घोषित कर दिया है। दुनियाभर के एक लाख से अधिक लोग इससे वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगो की अब तक मृत्यु हो चुकी है। इस खतरनाक संक्रमण के चलते दुनियाभर में खेल आयोजनों को या तो स्‍थगित कर दिया गया है या पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

यहां तक कि 29 मार्च से शुरू होने वाली Indian Premier League पर भी इसे लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items