Print this page

आह्वान : 26 अगस्त को आंशिक बन्द का आह्वान  Featured

 
बैठक में लिया गया निर्णय 
खैरागढ़. आग़ामी 26 अगस्त को दोपहर 11 बजे तक खैरागढ़ बंद रहेगा। खैरागढ़ जिला निर्माण की मांग को लेकर खैरागढ़ सुलगने लगा है। बंद का आह्वान जिला निर्माण समिति ने किया है। तय कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जिला निर्माण का संकल्प जय स्तंभ चौंक में लिया जाएगा। उसके बाद नगर में बंद का आह्वान किया जाएगा। फिर जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अधिवक्ता पंडित मिहिर झा ने बताया कि जिला निर्माण को लेकर सांस्कृतिक भवन में बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें बंद का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत ही उक्त आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। 
 
ये रहे मौजूद
बैठक में अनुराग तुरे, अधिवक्ता सुनील पांडे,सुबोध पांडे,शिरीष मिश्रा,श्रेयांश सिंह,सूरज देवांगन,मंगल सारथी,नरेंद्र सोनी,राजू यदु,शमशुल होदा खान,नासिर मेमन,फारूक मेमन,इरफान मेमन,चंद्रशेखर यादव,महेश गिरी गोश्वामी,लाल शौर्यदित्य सिंह,मारुति शास्त्री,नितेश जैन,गोविंद सोनी,हर्षदीप।सिंहः चीनू सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे।
 
इन मुद्दों पर चर्चा 
  •  बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
  •  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर ज्ञापन सौंपने निर्णय लिया गया 
  •  लोगों तक बात पहुंचाने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने पर बल दिया गया।
  • संभावनाओं पर चर्चा की गई कि किस तरह से जिला बनाने के पक्ष को मज़बूत तरीके से रखना है।
 
व्यापारियों की संख्या सबसे अधिक 
जिला निर्माण की मांग में सबसे अधिक रूचि व्यपारियों ने दिखाई है। बैठक में सबसे अधिक व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे । जिन्होनें दो टूक कहा कि जिला खैरागढ़ का हक है। जो उसे मिलना ही चाहिए।
 
 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 25 August 2021 16:29
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items