×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कोरोना संकट : चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर, 1 दिन में 63 नए मामले सामने आए : Featured

By April 09, 2020 746 0

चीन : हाल ही में चीन संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया था लॉक डाउन की सारी स्थिति हट चुकी थी, इसी बीच एक बार फिर से 63 नए मामले सामने आने पर चीन में हड़कंप मचा हुआ है देश के स्वास्थ्य अधिकारी घोर चिंता में आ चुके हैं
चीन में क्रोना वायरस के 63 नए मरीज मिले हैं इसमें 2 मरीज चीन के ही हैं बाकी 61 मरीज दूसरे देशों से आए हुए लोग है, जिन्हें आयातित मरीज कहा जा सकता है। 63 नए मामले सामने आने से देश की चिंता बढ़ गई है स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि, लगभग 2 महीने की लॉक डाउन के के बाद अभी-अभी लॉक डाउन हटाया गया ऐसे में नए मामलों का सामने आना बेहद चिंताजनक है।

आधिकारिक तौर पर कहा जाए तो चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को कहा कि बुधवार तक 63 नए कोरोना वायरस मामला की पुष्टि हुई है जिनमें 61 आयातित हैं

बड़ी ख़बर : ओडिशा में लॉक डाउन की तारीख बढ़ी,शैक्षणिक संस्थान जून तक बंद रहेंगे. देखिये पूरी जानकारी

उल्लेखनीय है कि चीन में हालात पूरी तरह काबू में थे कुछ दिन तक कोई नए मामले सामने नहीं आए थे जिसके कारण लॉक डॉग हटा दिया गया था और लगभग चीन सुरक्षित हो चुका था पर अचानक 63 नए मामले सामने आने पर चीन में मामलों की संख्या 1104 हो गई।

BJP विधायक भीमा मंडावी के हत्या के मामले में NIA ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ कटघोरा में एक और कोरोना पॉजिटिव, 70 फीसदी क्वारेंटाइन में, जानिए लॉकडाउन पर क्या बोले मंत्री सिंहदेव Featured

भारत को धमकी देने के बाद, राष्ट्रपति ट्रम्प ने अब WHO को धमकाया

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 April 2020 18:45

Latest from

Related items