Corona Virus के डर के चलते सऊदी अरब ने गुरुवार को मक्का जाने वाले यात्रियों के वीजा को निलंबित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार उमराह के उद्देश्य से राज्य में प्रवेश और पैगंबर की मस्जिद का अस्थायी रूप से दौरे को निलंबित कर रही है। मक्का के लिए इस्लामिक तीर्थयात्रा का जिक्र है जो वर्ष के किसी भी समय किया जा सकता है।
जिन देशों में कोरोना का खतरा उन सब का वीजा निलंबित
मुसलमानो द्वारा किया जाने वाला तीर्थयात्रा उमराह दुनिया भर के मुसलमानों को आकर्षित करता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह उन देशों के पर्यटकों के लिए भी वीजा निलंबित कर रहा है, जहां नया वायरस एक खतरा है। यहां तक कि चीन में बीमारी के उपरिकेंद्र में ताजा मामलों की संख्या में गिरावट के बावजूद एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में अचानक ही ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है।
इसी बीच ईरान में भी कई मामले सामने आए है। जहां 15 लोग इस वायरस का शिकार हुआ है। कोरोना वायरस को आधिकारिक तौर पर COVID-19 के रूप में जाना जाता है। खाड़ी राज्य कुवैत और बहरीन ने भी इस सप्ताह अतिरिक्त मामलों की घोषणा की है।
कोरोना का कहर सभी देशों में
ज्ञात है कि कोरोना ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरसाया हुआ है। चीन और भारत समेत लगभग 29 देश इसके शिकार हो चुके हैं। चीन में लगातार कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिदिन इस संक्रमण के बढ़ते आंकड़े जारी कर रहा है।