जम्मू कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कुछ आतंकवादी छुपे हुए जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी हैें।
मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरा गांव में मंगलवार देर रात तक शुरू हुई थीें। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की वजह से इस इलाके में तलाशी अभियान जारी की गई थी। इस अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस, 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की जॉइंट टीम सर्च ऑपरेशन कर रही थीें।तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Breaking : उत्तर कोरिया के तानाशाह 'किम जोंग उन' की सेहत को लेकर बढ़ी असमंजस
एन आई की रिपोर्ट के मुताबिक रात से शुरू हुई मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को सुबह तक मार गिराया गया था, इसके बाद एक और रिपोर्ट आई जिसमें दो और आतंकवादियों को मार दिया गया, साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी(ANI के रिपोर्ट के समय तक ) जारी है।
#UPDATE: Two more terrorists have been neutralised in the Operation Melahura (Shopian). Four terrorists have been killed in the operation till now. The operation is still underway. #JammuAndKashmir https://t.co/2nm4Vq7Qx5
— ANI (@ANI) April 22, 2020
चीन का पलटवार- AIDS, स्वाइन फ्लू और मंदी पर अमेरिका से सवाल नहीं तो हमसे क्यों?
मुंबई / कोरोना मरीजों के लिए बने क्वारेंटाइन सेंटर में लगी आग
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।