×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

बृजमोहन अग्रवाल के ओएसडी कश्यप और पूर्व सर्वेयर राणा गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Chattisgarh: पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के ओएसडी रहे आरके कश्यप और पूर्व सर्वेयर राणा प्रताप सिंह को सरगुजा पुलिस ने बुधवार रात रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं कृषि विभाग के सर्वेयर राकेश रमण सिंह की तलाश की जा रही है। वर्तमान में कृषि विभाग के निदेशक आरके कश्यप, उपनिदेशक राणा प्रताप सिंह और सर्वेयर राकेश रमण सिंह तीनो पर रतनजोत प्लांटेशन के नाम पर एक करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है। 

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के बटवाही गांव के पास रतनजोत प्लांटेशन और फूड फॉर वर्क की बात कही गई थी। इस मामले में कोर्ट में शिकायतकर्ता अमरनाथ पांडे ने परिवाद दाखिल किया था। जिसमे कहा गया था कि रतनजोत का उत्पादन मनरेगा और फूड फॉर वर्क से दर्शाया गया था, जो कि फर्जी था। इसकी राशि करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा के गबन की है।

इसके बाद कोर्ट ने वर्ष 2009 में लुंड्रा थाने को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसी मामले के सम्बन्ध में पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया है। 

सीआईडी और फिर एसआईटी भी कर चुके है मामले की जांच 

इस मामले की जांच पहले सीआईडी और फिर एसआईटी ने की थी। इसकी केस डायरी कुछ ही दिन पहले ही थाना लुंड्रा थाने को मिली है। इन आरोपियाें की गिरफ्तारी को लेकर पर्याप्त साक्ष्य थे, जिसके चलते कार्रवाई की गई। एक अन्य आरोपी राकेश रमण सिंह की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

ऐश्वर्य चंद्राकर, डीएसपी, सरगुजा 
Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items