Print this page

खैरागढ़ में ठेले पर पिला रहा था शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार Featured

 

खैरागढ़. राजीव चौक गोलबाजार क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश साहू (38), वार्ड-7 बरेठपारा निवासी, अपने ठेले पर लोगों को बैठाकर शराब पिला रहा है।

 

पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां से शराब पीने वाले फरार हो गए। आरोपी से 2 खाली पौवा बोतल, 4 डिस्पोजल गिलास और 4 पानी पाउच बरामद किए गए। आरोपी वैध कागजात पेश नहीं कर सका।

 

धारा 36(C) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 01 June 2025 07:31
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items