Print this page

नहीं मिला मुआवजा, सांसद प्रतिनिधि से मुलाक़ात कर प्रभावितों ने सांसद के नाम सौंपा ज्ञापन Featured

जल आवर्धन योजना में लालपुर एनीकट की ऊँचाई बढ़ाने से हुए प्रभावित

खैरागढ़. जल आवर्धन योजना के बदले प्रोजेक्ट से प्रभावितों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। जबकि प्रभावितों की ज़मीन एनीकट की ऊँचाई बढ़ने से डुबान में आ चुकी है। गुरुवार को सभी प्रभावितों ने सांसद संतोष पांडे के नाम ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह को सौंपा और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। जिस पर सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने नगरपालिका के सीएमओ सहित संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रभावितों को राहत देने जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण करने कहा। ज्ञापन सौंपने वालों में लालपुर - मोंगरा वार्ड के प्रभावित रत्नेश निषाद,रतन निषाद,चेतन निषाद,सुरेंद्र वर्मा,शुभम वर्मा,ईश्वर,गोपेंद्र वर्मा,ठाकुर राम, गोविंद,कचरू,हरिराम निषाद,सुकदास सहित अन्य मौजूद रहे।

मुआवजा दिए बिना हुआ काम

जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन के माध्यम से छिंदारी बाँध से पानी आना था। लेकिन भाजपा शासन काल में स्वीकृत योजना का प्रोजेक्ट कॉंग्रेस शासनकाल में पूरी तरह से बदल गया। पाइपलाइन की जगह लालपुर एनीकट की ऊँचाई बढ़ाकर पानी स्टोर करने की योजना पर काम शुरू हुआ। नगरपालिका ने ढाई करोड़ की राशि जल संसाधन विभाग को हैंड ओवर भी कर दी गई। एनीकट की ऊँचाई बढ़ने से प्रभावित होने वाले लोगों को उचित मुआवजा दिए बिना काम भी शुरू कर दिया गया। और सिंचाई विभाग़ ने लगभग ढाई करोड़ खर्च कर एनीकट की ऊँचाई भी बढ़ा दी। अब प्रभावितों का हिस्सा पानी स्टोरेज होने की वजह से डूब रहा है। लेकिन अब तक प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया गया है।

एक वर्ष पहले हुआ था नाप

नगरपालिका व राजस्व विभाग़ के कर्मचारियों ने एक वर्ष पहले प्रभावित् क्षेत्र का नाप - जोख़ किया था। क्षेत्र आवासीय होने व प्रभावित लोगों के रहने - बसने का आधार है। डुबान में आने से लोगों का जीवन यापन प्रभावित हो रहा है।

रखी मांग

लालपुर वार्ड के प्रभावित रहवासियों ने सांसद प्रतिनिधि के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि या तो हमें जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाएँ ताकि मुआवजे की राशि से हम अन्यत्र भूमि खरीद सकें या फिर डुबान से पानी छोड़कर भूमि को मुक्त करें।

सीएमओ से चर्चा कर निदान करने कहा गया

मामले में सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने बताया कि जल आवर्धन योजना में एनीकट की ऊँचाई बढ़ाने से प्रभावित जनों ने ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में सीएमओ से चर्चा कर जल्द से जल्द निदान करने कहा गया है।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items