Print this page

नहीं रहे राजू अग्रवाल Featured

खैरागढ़. नगर के वरिष्ठ पत्रकार और आरटीआई एक्टिवस्ट राजू अग्रवाल का मंगलवार रात हृदय आघात से निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। दैनिक भास्कर,पत्रिका,सबेरा संकेत सहित सबका साथी सहयोगी नाम से खुद के अखबार का संचालन करने वाले राजू अग्रवाल की गिनती बेबाक व निर्भीक पत्रकारों में होती रही है। वे इतवारी बाजार में महामाया क़ृषि केंद्र का संचालन करते थे। धार्मिक रूप से राजू अग्रवाल मां महामाया ट्रस्ट समिति से भी जुड़े रहे। बुधवार को क़ृषि ऊपज मंडी स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या नगर के पत्रकार गण,गणमाण्य नागरिक व अन्य जन मौजूद रहे। मुखाग्नि उनके पुत्र इंद्रजीत अग्रवाल दी।

इसे भी पढ़े प्रो. डॉ. लवली शर्मा बनी विवि की कुलपति 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 09 April 2025 16:55
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items