Print this page

फेडरेशन ने मांगों को लेकर प्रतिनिधि को सौंपा सांसद के नाम ज्ञापन Featured

खैरागढ़. प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता लंबित एरियर्स सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों के त्वरित निराकरण को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी -  अधिकारी फेडरेशन की जिला इकाई ने सांसद संतोष पांडे के नाम प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह को ज्ञापन सौंपा।  कर्मचारी फेडरेशन की खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई के जिला संयोजक प्रखर शरण सिंह की अगुवाई में आंदोलन के दूसरे चरण में ज्ञापन सौंपा गया। सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने ज्ञापन सांसद के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौपने वालों में जिला  संयोजक के साथ जिला महासचिव रमेन्द्र डड़सेना, सतीश श्रीवास्तव,जितेंद्र कुमार बघेल,दिलीप सिंह बैस, पन्नालाल जंघेल,दीपक तिवारी,नवीन महोबे,हर्ष बहादुर सिंह,शगीर मोहम्मद कुरैशी,खुमान यादव,विनोद कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह चंदेल,जी.आर.टंडन,दुर्जन राम जंघेल,अजय श्रीवास्तव,भागवत साहू,ध्रुव कुमार सोनी,रूप कुमार यदु सहित अन्य शामिल रहे। 

 

11 सितंबर को मशाल रैली,27 को कलमबंद हड़ताल

चरणबद्ध आंदोलन की श्रृंखला में आगामी 11 सितंबर को संगठन मशाल रैली का आयोजन करेगा। साथ 27 सितंबर को कलमबंद हड़ताल में शामिल होगा।

 

इन मुद्दों पर आंदोलन 

कर्मचारी फेडरेशन राज्य संगठन के आह्वान पर केंद्र के समान महंगाई भत्ता, भत्तो की एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किए जाने, प्रदेश के कर्मचारियों के चार स्त्रीय समय मान वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किए जाने की मांग की है।

 

आंदोलन के सभी चरणों में शामिल होगा संगठन

कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रखर शरण सिंह ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में ज्ञापन सौंपा जाना था। इसी कड़ी में लोकसभा क्षेत्र के सांसद के नाम ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि को सौंपा गया है। समस्त कर्मचारियों के हक में संगठन आंदोलन के सभी चरणों में सम्मिलित होगा।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items