ख़ैरागढ़ 00 नारायणपुर में आदिवासी समाज के लोगों पर दर्ज एफआईआर के विरोध में इतवारी बाज़ार के रावण भांठा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया। सर्व हिंदू महापंचायत के बैनर तले जुटे विभिन्न समाज प्रमुखों ने धर्मांतरण करारा प्रहार किया। वक्ताओं ने कहा कि धर्मांतरण किसी कोढ़ की तरह धीरे धीरे हिंदू समाज को खोखला कर रहा है। जान बूझकर हिंदू समाज को विखंडित किया गया है। धरने में लोधी समाज,साहू समाज,क्षत्रिय समाज,ब्राम्हण समाज,वैष्णव समाज,कुम्हार समाज,यादव समाज,ढीमर समाज,सिन्हा समाज,पटेल समाज सहित अन्य समाजों के समाज प्रमुख मौजूद रहे।