Print this page

खैरागढ़ विश्वविद्यालय: कुलपति निवास में विराजे गजानन, कलाकारों ने दी रोचक प्रस्तुति Featured

 

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पहली बार कुलपति निवास में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर के द्वारा सपरिवार गणेश जी की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रेम चंद्राकर, कुलसचिव प्रो. डाॅ.आई.डी. तिवारी, अधिष्ठाता डाॅ. योगेन्द्र चौबे, डाॅ. नीता गहरवार, डाॅ. देवमाइत मिंज, डाॅ. कपिल वर्मा, डाॅ. मंगलानंद झा, गायिका पूर्वी चंद्राकर के अलावा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कलाकारों ने गायन की प्रस्तुतियां दीं। गाने पेश करने वालों में अधिष्ठाता डाॅ. योगेन्द्र चौबे, सुगम शिवाले, शिखा अवस्थी, रूपवर्षा केरकेट्टा, दिव्या विश्वकर्मा, विदिशा (श्रीलंका), नमन सोनी, गीतू कुमार, प्रदीप सोनवानी, लक्ष्मीकांत साहू, श्वेता देव आदि शामिल थे। इसके अतिरिक्त वाद्य पक्ष में दुष्यंत यादव ने तबले पर तथा विशाल मुद्गल ने गिटार पर संगत किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items