Print this page

ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में तीन लाख के विकास कार्य का हुआ भूमि पूजन Featured

खैरागढ़ - जनपद पंचायत अंतर्गत प्रकाशपुर ग्राम पंचायत में तीन लाख के विकास कार्य का भूमि पूजन हुआ. जिसमें स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, स्थानीय जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतोष साहू, जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत, सरपंच गायत्री धुर्वे, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, गयाराम धुर्वे, कन्हैया मंडावी, आपादास साहू, लखन मंडावी, टीकम साहू, मन्नू साहू, मंथीर साहू जुरलाकला, सुरेश मंडावी, राकेश बंजारे, पंच वंदना टांडेकर, रामरतन मंडावी आदि ग्रामीण मौजूद रहे. जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने वार्ड नंबर दो और 14 में संयुक्त रूप से नाली निर्माण के लिए 2 लाख तथा जनपद सदस्य श्रीमती एमवाई संतोष साहू ने वार्ड नंबर 7 में नाली निर्माण के लिए 1 लाख अपने वित्तीय मद से प्रदान किए हैं. स्थानीय सरपंच श्रीमती गायत्री धुर्वे ने उच्च जनप्रतिनिधियों से और भी विकास कार्यों की मांग की, जिसे जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने उपयुक्त मद आने पर, मांग पर विचार करने और विकास कार्य के लिए फंड देने की बात कही. साथ ही पर्यावरण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक होने का अनुरोध किया. स्कूल प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी भवन की मांग और स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल की समस्याओं से भी अवगत कराया। जिसे जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों और नेताओं तक पहुचाने की बात कही।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items