Print this page

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर में युवा मितान क्लब का हुआ उद्घाटन

ख़ैरागढ़. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का उद्घाटन किया गया. नगर के आंबेडकर चौक स्थित नगर पालिका के जीर्ण-शीर्ण पड़े वाचनालय भवन का दो दिनों में जीर्णोद्धार कर यहां युवा मितान क्लब का संचालन किया गया जिसका भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा तथा उपाध्यक्ष अब्दुल र जाक खान के द्वारा क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया.क्लब के उद्घाटन पश्चात स्व. राजीव गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन करते हुये कहा कि मेरा मानना है कि यदि हम सही समय पर सही प्राथमिकता और सही रणनीति के साथ युवाओं को रचनात्मक दिशा देते हैं तो यह युवा शक्ति राय के लिये अनमोल पूंजी बन जाती है जो सार्थक विकास की क्रांति करने में सफल होती है. इसके लिये युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कार और सुविधाओं का बल देना जरूरी है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने नई प्रोद्योगिकी से युक्त, नए नागरिक अधिकारों से सशक्त, नये भारत की नींव रखी थी इसलिये उनके नाम पर हमने प्रदेश के ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब गठित करने का निर्णय लिया है. इन क्लबों के माध्यम से हम युवाओं में अंतर्निहित क्षमताओं को उभारने, उन्हें समाज सेवा, राष्ट्र प्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित करने तथा उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये अनेक गतिविधियां आयोजित की जायेगी । यह मार्गदर्शिका युवाओं को जोड़ने और उनके पथ प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. इस दौरान सभापति सुमित टांडिया, पार्षद प्रतिनिधि दयाराम पटेल, जफर उल्लाह खान, सूर्यकांत यादव, मोहित भोंडेकर, युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगणशेख जाहिद, प्रभा यादव, राजा लहरे, समीर खान, सुनील रजक, कन्हैया रजक, गजेन्द्र पटेल, योगेश चंद्राकर सहित युवा मौजूद थे।

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items