Print this page

गणतंत्र दिवस पर लाइफ टाइम मेडिकल योजना का आगाज़ Featured

 

 

ख़ैरागढ़. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौंक में लाइफ टाइम मेडिकल योजना का आरंभ किया गया। नागरिक एकता मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में योजना का सूत्रपात करने वाले प्रगति क्लिनिक व डे केअर के संचालक डॉ. नीतिराज सिंह को सम्मानित किया गया। और 10 अति ज़रूरतमंद लोगों को मेडिकल योजना का कार्ड निःशुल्क वितरित किया गया। कार्ड के माध्यम से कोई भी मरीज़ मात्र एक बार 500 रुपए वहन कर प्रगति क्लिनिक में आजीवन निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी भागवत शरण सिंह ने कहा कि सही मायनों में यही गणतंत्र है,जब सिस्टम लोगों के लिए काम करना शुरू कर दे। सिंह ने कहा कि हम सभी को जीवन में एक ऐसा कार्य ज़रूर निर्धारित करना चाहिए। जिसका लक्ष्य मानवता के लिए समर्पित हो।

जब हम चलते हैं तो सिस्टम भी चलने लगता है। डॉ.नीतिराज ने ख़ैरागढ़ के लोगों के लिए सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्य कमलेश रँगलानी व मारुति शास्त्री ने गौ सेवा समिति की दिशा में जारी प्रयासों पर प्रकाश डाला और बताया कि युवाओं ने गौ माता की सेवा के लिए हर स्तर पर जाकर प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा गौ संरक्षण के लक्ष्य को लेकर संस्था आगे भी कार्य करती रहेगी। इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने नगर सभी वर्गों और धर्मों के अति ज़रूरत मंद बच्चों के लिए पिपरिया में की गई शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। योग समिति के अध्यक्ष गौतम सोनी ने कहा कि सिस्टम को दुरस्त करने के लिए खुद का दुरुस्त होना अवश्यक है। और उसका सबसे आसान माध्यम योग है। कार्यक्रम को गोकुल नगर सेवा समिति के राहुल यादव,ड्रीम्स अकादमी के लाकेश्वर जंघेल ने भी संबोधित किया।नागरिक एकता मंच के राजू यदु ने संचालन कर हुए नगर में सतत रूप से जारी सेवा कार्यो और सेवा भावी संस्थाओं से सभी का साक्षात्कार कराया। समाजसेवी शमशुल होदा खान ने प्रगति क्लिनिक व सेवा भावी संस्थाओं का आभार जताया। कार्यक्रम में सदस्य अनूप वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य आकाश दीप सिंह,समाजसेवी ज़फ़र उल्लाह खान,अधिवक्ता राजीव चंद्राकर,अखलाक मेमन,मंगल सारथी सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई बिना इलाज़ के न लौटे - डॉ. नीतिराज

 

एमडी मेडिसिन डॉ.नीतिराज सिंह ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे ख़ैरागढ़ के लोगों की सेवा के लिए हमेशा ततपर हैं। और उनका प्रयास रहेगा । कि क्लिनिक में आने वाला कोई भी व्यक्ति पैसे की वजह से बिना इलाज़ के न लौटें। इसलिए इस योजना का आरंभ किया गया। 

अंबेडकर चौंक को मिली रौनक 

 

नागरिक एकता मंच के बैनर तले अंबेडकर चौंक में 51 फ़ीट ध्वज फहराने में ज़हीन खान के संयोजन में उत्तम बागड़े,महेश यादव,गोविंद सोनी,नितेश जैन सहित अन्य ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं ख्यातिलब्ध कलाकार किशोर शर्मा के संयोजन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कलाकार उत्तम दशरिया और नागेंद्र साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

आज़ादी महोत्सव के तहत विविध आयोजन

 

आज़ादी के 75 वें महोत्सव का आगाज़ करते हुए नागरिक एकता मंच के बैनर तले विविध आयोजन हुए जिसमें 21 जनवरी को ध्वजारोहण,चित्रकला प्रतियोगिता जैसे आयोजन किए गए।

बालिकाओं ने खोला हेल्थ किट,तो सेवानिवृत शिक्षिका ने दिया दान

 

हेल्थ किट का आरंभ जहां बालिकाओं के हाथों कराया गया तो महोत्सव के लिए पहला दान सेवानिवृत शिक्षिका सनत सिंह ने किया। उन्होंने दान पात्र का भी शुभारंभ किया।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 27 January 2022 20:02
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items