Print this page

वरना मनुष्य भी डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएंगे-विप्लव साहू Featured

 

 

मुढ़ीपार. छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वनमण्डल खैरागढ़ द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया. जिसके समापन अवसर पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य और सभापति विप्लव साहू मुख्य अतिथि बने, अध्यक्षता खैरागढ़ वनमण्डल के डीएफओ संजय कुमार यादव ने किया. विशिष्ट अतिथियों में स्थानीय जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिन्हा, वन सभापति मंजू चतुर्वेदी, सदस्यगण पारखदास कोसरे, मंजू धुर्वे, पूर्व जप अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, सहकारी सेवा समिति अध्यक्ष भीखम सिन्हा, गोठान समिति अध्यक्ष मधुसूदन साहू, जप प्रतिनिधि राजू बनाफ़र, पत्रकार प्रशांत सहारे, समाजसेवी टीमन साहू, दिनकर साहू, गौतम जैन, खुमान देशलहरे और वन परिक्षेत्राधिकारी दुबे जी रहे। 

 

2 प्रतिशत कम हुआ वन

 

विप्लव साहू ने वन विभाग के सभी कर्मचारियों का अभिवादन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में 44 % भाग में वन था, जो गलत नीति-रीति से 2 % कम हो गया है. पूरी दुनिया में प्रति व्यक्ति वृक्ष की संख्या सैंकड़ो में है लेकिन भारत में मात्र 22 है. इंसान के गलत तौर-तरीकों से कई जीव-जंतुओं मिट गए, लेकिन जैव-विविधता से ही इंसान बच सकता है. वरना हम भी डायनासोर की तरह समाप्त हो जाएंगे. विप्लव साहू ने मंच पर युवाओं के बहुमुखी विकास के लिए युवा भवन के लिए 4.50 लाख की घोषणा की, जिसमे लाइब्रेरी और कैरियर संबंधित कार्य किया जाएगा ।

 

मनुष्य की कर सकता है रक्षा

 

संजय यादव ने कहा कि मनुष्य ही जंगल और जंगली-जीवों की रक्षा कर सकता है. फसल सुरक्षा के लिए करेंट वाला तार न लगाएं. गांव की तरफ आने वाले जंगली जानवर रात होते ही स्वतः जंगलों में चले जाते हैं. बिना आम नागरिक के सहयोग के कोई भी शासकीय योजना सफल नही हो सकती ।

 

रुचिकर ढंग से बताया

 

मानपुर नाका, गंडई के रामकुमार भट्ट और उनकी टीम ने लोकगीत और नाट्य प्रस्तुति द्वारा वन्यजीव और उनके महत्ता के बारे में रुचिकर ढंग से बताया, जिसका अंचल के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मनोरंजनपूर्वक, ज्ञान और आनंद लिया ।

 

मुआवजे के बारे में दी जानकारी

 

परिक्षेत्र अधिकारी दुबे ने जंगली जानवरों से पहुंचने वाली क्षति से शासन द्वारा मिलने वाले व्यक्तिगत राहत और मुआवजे के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, और अंत मे आये हुए सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया.

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items