Print this page

पानी के लिए युवाओं ने सौंपा ज्ञापन Featured

पिपरिया जलाशय गेट खोलने की मांग

खैरागढ़. पिपरिया में सिंचाई के लिए आ रही समस्या को लेकर वार्ड के युवाओं ने एसडीएम लवकेश ध्रुव से मुलाकात की। एसडीएम ध्रुव से मांग करते हुए संकल्प क्रांति युवा संगठन के युवाओं ने पिपरिया जलाशय का पानी जल्द छोड़े जाने की मांग की। समिति के हर्षवर्धन वर्मा ने बताया कि पर्याप्त बारिश न होने का असर खेती पर पड़ रहा है,जिसकी वजह से किसान परेशान है। इसलिए जल्द से जल्द पानी छोड़ा जाना चाहिए। वर्मा ने बताया कि पिपरिया के साथ ही आसपास के 25 से 26 गांव जलाशय के पानी पर ही आश्रित हैं ऐसे में यदि पानी छोड़ने में देर होता है तो लोगों की खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में भीष्म वर्मा,अजय वर्मा सहित अन्य युवा शामिल रहे।

 
नहर से आता है पानी 
 
खैरागढ़ ब्लॉक के गांव के खेतों में पानी की सप्लाई नहर के माध्यम से होती है। सिंचाई विभाग ने करोड़ों खर्च कर इन नहरों का निर्माण किया है। ब्लॉक के लगभग 2 दर्जन गांव कृषि कार्य के लिए इन्हीं नहरों पर आश्रित हैं।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 07 August 2021 12:17
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1